MP Election: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए में आज शुक्रवार यानी 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रारम्भ हो चुका है। आम मतदाताओं के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी मतदान करने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित सीहोर के जैत में मतदान करने पहुंचे है। मुख्यमंत्री शिवराज ने परिवार के सदस्यों के साथ सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया। वहीं पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा के ग्राम शिकारपुर में मतदान किया है।
किसके सिर सजेगा ताज,सीएम शिवराज ने परिवार सहित तो पीसीसी चीफ कमलनाथ ने डाला वोट,इस दौरान सीएम शिवराज का सैकड़ो महिलाओं ने किया तिलक
सीएम शिवराज मतदान करने से पहले मां नर्मदा का पूजन किया और जैत गांव के मंदिर में पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रही। इस दौरान मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएम के पास पहुंचकर उनका तिलक किया है। सीएम ने लाडली बहनों को गले से लगाकर धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।
किसके सिर सजेगा ताज,सीएम शिवराज ने परिवार सहित तो पीसीसी चीफ कमलनाथ ने डाला वोट,इस दौरान सीएम शिवराज का सैकड़ो महिलाओं ने किया तिलक
वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपने बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विधानसभा के लिए शिकारपुर में वोट डाला है। उन्होंने ने भी मतदान से पहले शिकारपुर स्थित मंदिर में पहुंचकर भगवान की पूजा की है।