MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 17 नवंबर को होने हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है जिसकी अब दो-तीन दिन में अंतिम समय चल रहा है इस बीच बीजेपी के में से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें यह की क्या बीजेपी भी बदलेगी टिकिट। दो बार के सांसद और पांच बार के विधायक रहे नेता की बीजेपी ने टिकट काटकर उसकी बेटी को दिया था।
Assembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिट
Contents
Assembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिटAssembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिटAssembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिटAssembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिट
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जहां बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों में से 228 की ही घोषणा की है इसके अलावा दो सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों के नाम का मंथन किया जा रहा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से बीजेपी ने मौसम बिसेन को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।
Assembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिट
बताते चलें कि बीजेपी की बालाघाट विधानसभा सीट से मौसम बिसेन को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है जबकि मौसम विषय दो बार के सांसद और पांच बार की विधायक एवं मौजूदा सरकार में मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन है। किन्ही कारण बस भाजपा आला कमान ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता गौरी शंकर का टिकट काट दिया है और उनकी जगह उनकी बेटी मौसम को टिकट दिया गया है।
Assembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिट
बीजेपी की वरिष्ठ नेता मौजूदा सरकार में मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने टिकट कटने के बाद भी गुरुवार 26 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या बीजेपी बालाघाट सीट से अपने अधिकृत उम्मीदवार मौसम बिसेन को बदलकर उनके पिता गौरीशंकर बिसेन को टिकट देने जा रही है। जबकि भाजपा के द्वारा बनाए गए अधिकृत उम्मीदवार मौसम बिसेन ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है।
Assembly Election: क्या BJP भी बदलेगी टिकट, दो बार के सांसद और 5 बार के विधायक की कटी थी टिकिट
हालांकि गौरी शंकर बिसेन के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के बाद बताया है कि उनकी बेटी मौसम की तबीयत ठीक नहीं है, वह सिकल सेल बीमारी से प्रभावित है। इसलिए वह अभी तक नामांकन दाखिल नहीं कर सकी है। लेकिन इस बीच जो खबर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी है वह यह कि क्या बीजेपी मौसम की टिकट बदलकर उनके पिता पांच बार की विधायक और दो बार सांसद रहे गौरीशंकर बिसेन को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाने जा रही है।