मंत्री मीना सिंह ने भगवान शिव से सभी की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद, प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Contents
उमरिया(संवाद)। जिले का ऐतिहासिक एवं पवित्र अमोलेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर वृहद मेले का आयोजन किया गया। मेले में भारी भीड़ देखी गई वहीं भगवान अमोलेश्वर और श्री बच्चू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मेले में जिले के अलावा मध्यप्रदेश और दूसरे प्रांतों से भी लोग पहुंचे थे, और वहां विराजमान भगवान भोलेनाथ और परम पूज्य बाबा श्री बच्चू महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री (जनजाति कार्य विभाग) सुश्री मीना सिंह भी अमलेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव का पूजा अर्चना कर बाबा बच्चू महाराज का आशीर्वाद लिया है। बता दें कि अमलेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बृहद मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मेले में खास बात यह रही कि जिले भर के तमाम जगहों और बाहर से आए लोगों से मुलाकात हुुुई और पुरानी यादें ताजा हो गई।इस अवसर पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले सहित पूरे प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही भगवान भोलेनाथ,अमोलेश्वर धाम से प्रार्थना की है कि सभी लोग खुशहाल और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि एक बहुत बड़ा पर्व होता है, मेले में सबसे अच्छी बात यह है कि सभी से मिलना-जुलना होता है जिससे बड़ी खुशी मिलती है। इसके अलावा यहां का वातावरण बड़ा ही सुखद है।यहां भगवान अमोलेश्वर धाम विराजे हैं यह हम सब का सौभाग्य है। मंत्री ने मेले से कुछ जरूरी सामान भी खरीदा है। इसके पहले वे मुख्यालय स्थित सगरा मंदिर में भी पहुचकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पूजा-अर्चना की है।
Leave a comment