Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे,लिस्ट जारी नहीं होने से कौन हैं ज्यादा मायूस

Editor in cheif
7 Min Read
Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव बेहद नजदीक है, इसके लिए कभी भी चुनाव आयोग आचार संहिता लागू कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। कांग्रेस पार्टी बीते एक-दो महीने से प्रत्याशियों के चयन को लेकर कई बार रिहर्सल कर चुकी है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के बड़े नेताओं की दौड़ लगातार जारी है। लेकिन क्या कारण है कि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर पा रहा है।

Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे

Contents
Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगेUmaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगेUmaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगेUmaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगेUmaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगेUmaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगेUmaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे
उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों की एक लंबी सूची दिखाई देती है। सभी दावेदार अपने आप को ही टिकट मिलने और जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस की लंबी सूची में सबसे पहला नाम चिर परिचित नेता के रूप में सावित्री सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है। इसके बाद दावेदारों की दौड़ में मुख्य रूप से सतीलाल बैगा,शकुंतला धुर्वे, इंजीनियर विजय कोल, बाला सिंह टेकाम और मनोहर लाल उंटिया का नाम शामिल है।हालांकि इनमें से कुछ नाम जिला कांग्रेस कमेटी के पैनल से भेजे गए है और कुछ उम्मीदवार अपने अपने स्तर से पार्टी आलाकमान से संपर्क में है।

Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी से बांधवगढ़ विधानसभा के लिए तमाम उम्मीदवारों में से कुछ ही नाम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी आला कमान को भेजे गए हैं। बताया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी के पास तमाम उम्मीदवारों के नाम सामने आए थे, जिसमें से जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कल तीन नाम को ही पैनल के माध्यम से उम्मीदवारी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे गए हैं। यह भी बताया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी के पैनल से भेजे गए नाम पर ही विचार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी और उम्मीदवार चयन समिति के द्वारा एक उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा जो पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार माना जा सकेगा।

Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भेजे गए पैनल में से सती लाल बैगा जिन्होंने 2018 के चुनाव में निर्दलीय रूप से उम्मीदवार रहे और इस दौरान उन्होंने लगभग 18 हजार से ज्यादा मत प्राप्त किए थे। इस लिहाज से सती लाल का नाम पैनल में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि 2018 में निर्दलीय के रूप में उनके द्वारा प्राप्त मत 18000 और कांग्रेस पार्टी के मूल वाटर जो लगभग हर चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को मिलते हैं वह मिला लिया जाए तो प्रत्याशी के जीत की संभावना बढ़ जाती है।

Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे

इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी की पैनल में एक और नाम प्रमुखता से शामिल किया गया है वह श्रीमती शकुंतला धुर्वे के रूप में सामने है। बताया जा रहा है कि श्रीमती शकुंतला बीते कई वर्षों से पार्टी के विभिन्न दायित्व में रहकर पार्टी का काम किया है। पूर्व में वह जनपद सदस्य भी रह चुकी है। लंबे समय से जिला कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी रही श्रीमती शकुंत धुर्वे की क्षेत्र में अच्छी पकड़ माने जा रही है।

Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे

इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के पैनल में एक और चिर परिचित नाम शामिल किया गया है, वह नाम श्रीमती सावित्री सिंह के रूप में है। श्रीमती सावित्री सिंह से शायद ही जिले भर के लोगों में से कोई भी अपरिचित होगा,उनका व्यवहार और शालीनता से सभी परिचित हैं। सावित्री सिंह लगातार तीन पंचवर्षीय से जिला पंचायत की सदस्य रही हैं। हालांकि पूर्व में दो बार उन्हें विधानसभा की टिकट मिला है। लेकिन किन्हीं कारण बस वह जीत से थोड़ा दूर रही हैं। लेकिन इस बार 2023 के चुनाव में जो परिस्थितियों बांधवगढ़ विधानसभा में बनती दिख रही है, उसे जान पड़ता है कि श्रीमती सावित्री सिंह ही सिर्फ एक मात्र ऐसी उम्मीदवार हैं जो इस बार के चुनाव में जीत हासिल कर सकती हैं।

Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे

इसके अलावा भी अन्य दावेदार है जिनमें सेवा निवृत्त शिक्षक बाला सिंह टेकाम और इंजीनयर विजय कोल लगातार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरे क्षेत्र में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं, जो क्षेत्र में और क्षेत्र के लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय भी रहे हैं। वह भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर आसान्वित है। लगातार उनके द्वारा पार्टी आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। पार्टी आला कमान के द्वारा उनके नाम पर भी विचार किया जा रहा है।

Umaria News: बांधवगढ़ में लंबी सूची है कांग्रेस उम्मीदवारों की,यहां जानिए इस दौड़ में कौन है सबसे आगे

बहरहाल चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है, संभवत 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू की जाएगी और इसी दिन पूरे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा भी की जा सकती है। कांग्रेस पार्टी भी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी में है।पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के चयन के लिए उनकी अंतिम बैठक भी 6 अक्टूबर नियत की गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर को कांग्रेस चयन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *