उमरिया(संवाद)। जिले में हर किसी का रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर से पूरा जिला सहमा हुआ है। हर कोई पल-पल की अपडेट से रूबरू होना चाहता है। सभी लोग भगवान से दुआ भी कर रहे हैं कि मासूम गौरव सुरक्षित हो ।
इस बीच जबलपुर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर ऑपरेशन शुरू की है 8 घंटे बीतने के बाद कुछ देर और जिसके बाद मासूम गौरव की खबर मिल सकती है।

फिलहाल जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से गहरा नाली खोद ली गई है, बाकी का रेस्क्यू अब एक्सपर्ट टीम के द्वारा किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर एसपी एडीजी सहित पुलिस बल मौजूद है इसके अलावा स्थानीय लोगों का भारी जमावड़ा है,