◆ बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद दीपक वैज के नगर अल्प प्रवास पर कांग्रेस जनों ने पूरे उत्साह के साथ आत्मीय स्वागत किया।
मोहम्मद शकील,ब्यूरो चीफ शहडोल।
बस्तर कांग्रेस सांसद दीपक वैज जेड प्लस सुरक्षा के साथ पूरे लाव लश्कर के साथ जौनपुर (उ.प्र.) जाते समय विलासा इंटरनेशनल पहुंचे जहां जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, बुढार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल, पूर्व बुढार मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष राजेश चमडिया, युवा कांग्रेस नेता सौरभ सिंह (मनु) ने सांसद श्री वैज का भव्य आत्मीय स्वागत किया।
जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा ने अल्प प्रवास पर नगर पर पधारे तेज तर्रार कांग्रेस युवा सांसद दीपक वैज का स्वागत करते हुये कहा कि हम सभी कांग्रेस जन हर्षित है कि सांसद श्री वैज का बुढार नगर आगमन हुआ ! वैज बस्तर संसदीय क्षेत्र के विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है और विकास की नीति नई सौगात अर्जित करा रहे हैं ! वहीं संसदीय क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने एक सच्चे जनप्रतिनिध के रूप में आवाज पूरे बुलंदियों से उठा रहे हैं और जन कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करा रहे हैं ! ऐसे जनप्रिय सांसद श्री दीपक वैज को हम कांग्रेस जन अत्यंत हर्षित है।