◆ एक के बाद एक कार्यवाही जारी 2 फड़ो से 8 जुएं के आरोपियों को चचाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।
23 फरवरी की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर रेल्वे स्टेशन अमलाई के सामने देशी शराब भट्ठी के बगल में 02 अलग अलग फड़ों में ताश पत्तों के माध्यम से रुपये पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआडियो द्वारा जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपी राजबीर सिंह पिता शिवराम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रानगर अमलाई वार्ड क्.13 थाना चचाई जिला (उ.प्र.) अनूपपुर, भूपेन्द्र राय पिता ज्ञानी राय उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नोटा थाना उल्दन जिला झाँसी हाल देशी शराब दुकान अमलाई, शशीकान्त चौधरी पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 19 थाना चचाई जिला अनूपपुर, मुकेश राय पिता श्रीराम राय उम्र 34 वर्ष ग्राम पंचमसिंह चौराहा वार्ड क्र.9 काली मंदिर के पीछे पन्ना जिला पन्ना, हाल देशी शराब दुकान अमलाई थाना चचाई को दस्तयाब कर जुआ खेलते पास से व फड़ से रकम 3050 रूपये व 52 तास के पत्ते जप्त किये गये एवं अमलाई में आरोपी रजनीश नामदेव पिता जगदीश प्रसाद नामदेव उम्र 50 वर्ष निवासी अमलाई वार्ड क्र.15 संतोष सोनी पिता विश्राम सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी अमलाई दुर्गामंदिर वार्ड क्र. 19 अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर, संतोष झा पिता लालमोहन झा उम्र 35 वर्ष निवासी क्वा. बी 27 विवेकनगर एवं संजय दाहिया पिता स्व. विजय सिं दाहिया उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्.8 अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर को दस्तयाब कर जुआ खेलते पास से व फड़ से रकम 2600 रूपये व 52 ताश के पत्ते कुल 5650/- रूपये जप्त कर विधिवत आरोपी गणों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के निर्देशन में एवं एसडीओ(पी) अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति, सउनि महिपाल प्रजापति, प्र. आर. 123 विनय त्रिपाठी, प्र. आर. 111 राजेन्द्र सिंह व सैनिक 139 दिनेश सिंह के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।