छिंदवाड़ा (संवाद)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही यात्रियों से भरी बस मैं अचानक भीषण आग भड़क गई और देखते ही देखते बस धू धूकर जलते रही और देखते ही देखते खाक हो गई। छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी बस चौराई इलाके के चांद बाईपास मैं हादसे का शिकार हुई है बताया गया कि तेज रफ्तार बस का पीछे का टायर अचानक फट जाने से यह घटना हुई है। बस में लगी भीषण आग को देख बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
Chhindwada:यात्रियों से भरी बस में अचानक भड़की भीषण आग, धू-धूकर जलती रही बस हुई खाक,यात्रियों में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से यात्रियों को लेकर जबलपुर जा रही एचएमटी की हादसे का शिकार हुई है। जिसमें चौरई इलाके के चंद बाईपास में तेज रफ्तार दौड़ रही बस का अचानक पीछे का पहिया फट गया, इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई। चालक के द्वारा बस को रोकने का प्रयास किया गया और बस की रफ्तार जैसी ही धीमी हुई तब लोगों ने देखा कि बस के पीछे वाले हिस्से में आग भड़क गई है। बस में लगी आग देखकर बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मची हुई थी।
Chhindwada:यात्रियों से भरी बस में अचानक भड़की भीषण आग, धू-धूकर जलती रही बस हुई खाक,यात्रियों में मची अफरा-तफरी
बताया गया कि बस में भड़की आग देख बस के चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ी कर आनन फानन में यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया। इस दौरान यात्रियों में भगदड़ जैसे माहौल निर्मित हो गया था, कई यात्री बस से कूद कर भागते हुए नजर आए। हालांकि हादसे का शिकार हुई बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है, किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में अचानक भड़की आपके कारण बस में सवारी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया था लेकिन यात्रियों का सामान बस में ही मौजूद रह गया इस कारण उनका सामान जलकर राख हो गया है।
Chhindwada:यात्रियों से भरी बस में अचानक भड़की भीषण आग, धू-धूकर जलती रही बस हुई खाक,यात्रियों में मची अफरा-तफरी
बस में भड़की भीषण आग इतनी भयावह रही की वह जल्दी-जल्दी पूरे बस को अपनी आगोश में ले लिया इस दौरान बस को आग से बचने के लिए कोई भी प्रयास करने का समय ही नहीं मिल सका बस में इस कदर आज भड़की भड़क गई कि, देखते ही देखते बस धू-धूकर जलती रही और थोड़ी देर में बस आज से जलकर खाक हो गई।