भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश में जहां राजनीतिक दल और पूरा शासकीय महकमा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है, उसी बीच एक बार फिर विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों पूर्व नगर पालिकाओं में पदस्थ सीएमओ की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। जिसमें कई सीएमओ को इधर से उधर किया गया है।
मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव हर्षल पंचोली के द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में उल्लेख किया कि प्रशासनिक कार्य दृष्टि के अनुसार अस्थाई आदेश के अनुसार सूची में लिखे सीएमओ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है।

