निलेश और अतुल की जोड़ी ने जोगीटोला में शुरू किया जुए का फड़, सैकड़ो की संख्या में जुट रहे जुआरी

Editor in cheif
4 Min Read

बदरा, श्रमिक नगर और जोगी टोला में लग रहे बड़े-बड़े           जुए की फड़

मोहम्मद शकील,ब्यूरो चीफ शहडोल।
कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदरा सकोला होते हुए जोगी टोला मार्ग पर प्रतिदिन दोपहर के 2:00 बजे के बाद निलेश और अतुल की जोड़ियों द्वारा जिले का सबसे बड़ा जुए का फड का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुए के फड का संचालन फुनगा से स्थानांतरित होकर कोतमा आए हुए कॉन्स्टेबल के द्वारा थाना प्रभारी को गुमराह कर एवं फड को संरक्षण देकर जुए का संचालन बड़े पैमाने में करवाया जा रहा है। निलेश और अतुल की जोड़ी संभाग भर में जुए खिलाने के लिए मशहूर है एवं इन दिनों कोतमा क्षेत्र के जोगीटोला,बदरा ,श्रमिक नगर में 52 परी के जलवे बिखेर रहे हैं यहां जुआ खेलने के लिए जैतहरी अनूपपुर कोतमा बिजुरी राजनगर के साथ मनेंद्रगढ़ के भी खिलाड़ी बड़ी मात्रा में पहुंच रहे हैं फड का संचालन अलग-अलग केंद्रों पर किया जा रहा है। जुए के फड की रैकी की जगह जगह करवाई जा रही है वही थाने के एक कांस्टेबल ने कार्यवाही के लिए निकली पुलिस की जानकारी देने का भी जिम्मा हफ्ते की राशि लेकर अपने ऊपर ले लिया है थाने में बैठे कॉन्स्टेबल द्वारा पुलिस की हर मूवमेंट की जानकारी उक्त संचालकों को दे दी जाती है जिससे वह बेखौफ होकर जुए का संचालन जगह-जगह करते हैं।
लंबे समय से जुआ  पकड़ने पर नाकाम रही पुलिस
जिलेभर में जुए का संचालन बड़े पैमाने में किया जा रहा है लेकिन जिले के पुलिस द्वारा छोटे खिलाड़ियों को पकड़कर अपना कोटा तो पूरा कर लेती है लेकिन जुए के बड़े फडों पर पुलिस की दबिश नहीं हो पा रही है जिस कारण से जुआरियों के हौसले बुलंद है और लगातार कोतमा भालूमाडा और रामनगर क्षेत्र पर जुए का संचालन बेखौफ होकर किया जा रहा है जुए के संचालन की जानकारी थाने के मुखिया को सही समय पर नहीं मिल पा रही है जिसका कारण है कि फड़ के संचालकों द्वारा पुलिस विभाग के कुछ कांस्टेबलों को महीना वा हफ्ता देकर पुलिस की हर मूवमेंट की जानकारी संचालकों तक  पहुंचाने का कार्य करवा रहे हैं जिससे कि थाना से प्रभारी के निकलते हैं जुवानी अलर्ट होकर फड का संचालन बंद कर देते हैं।
जिले की टीम करे कार्यवाही तो पकड़े जाएंगे बड़े जुआड़ी
थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगी टोला में चल रहे जुए के फड़ पर अगर एसपी की स्पेशल टीम के द्वारा कार्यवाही की जाए तो जरूर बड़ी मात्रा में जुआरी और जुआ संचालक स्पेशल टीम की गिरफ्त में आ सकते हैं क्योंकि थाना क्षेत्र के कांस्टेबलों को मैनेजमेंट कर पुलिस की हर जानकारी उक्त संचालकों तक पहुंच जाती है इसलिए जिले के पुलिस विभाग के मुखिया को स्पेशल टीम गठित कर कोतमा भालूमाडा और राजनगर में चल रहे जुए की फड़ में दबिश देकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *