उमरिया (संवाद)। खबर उमरिया के बांधवगढ टाईगर रिजर्व से है जंहा ताला स्थित पार्क मुख्यालय के सामने किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक सियार नामक वन्यजीव मौत का शिकार हो गया।
दुर्भाग्य यह कि घण्टो शव सड़क पर पड़ा रहा और लोग मूकदर्शक बने रहे, हादसा कब हुआ ये तो हमे नही पता लेकिन जिस तरीके से वन्यजीवो का संरक्षण करने वाले एक जिम्मेदार कार्यालय के सामने वन्यजीव की सड़क हादसे में मौत और फिर घण्टो शव सड़क पर ही पड़े रहने की घटना होती है, उससे सवाल तो उठता है कि वन विभाग के कार्यालय के सामने हुए इस हादसे से वन विभाग के लोग बेखबर कैसे हो सकते है, हो सकता है हादसे के समय वन्यजीव की खबर ली जाती तो उसकी जान बच जाती।
लेकिन लापरवाही देखिए घण्टो वन्यजीव का शव सड़क पर ही पड़ा रहता है और लोग बेखबर बने रहते है भला हो उन मीडिया के लोगो का जिन्होंने इसकी सूचना अफसरों को दी जिसके बाद का पार्क के कर्मचारी हरक़त में आये और शव को ठिकाने लगाया गया।