अवैध रूप से खनिज मुरूम बिना टी.पी.के उत्खनन कर परिवहन करते दो डम्फर पकड़ाये, दो चालक गिरफ्तार

Editor in cheif
2 Min Read
मोहम्मद शकील, शहडोल। चचाई थाना अंतर्गत रविवार दिनांक 20-02-2022 को रात्रि गस्त भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सकरा, खमरिहा रोड तरफ से 02 डम्फर एक पीलाव एक सफेद रंग का अवैध रूप से मुरूम खनिज उत्खनन कर परिवहन करते ग्राम चिल्हारी होकर अमलाई रेल्वे कालोनी तरफ आ रहा है।
सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार रेड किया गया तो डम्फर क्रमांक एम पी 65 जी ए 1328 व एम पी 18 जी ए 3622 आते दिखाई देने पर टार्च के प्रकाश से रोका गया जो डम्फर क्रमाक एम पी 65 जी ए 1328 का चालक चंदन यादव पिता रामाधार यादव उम्र 40 साल निवासी खम्हरिया थाना चचाई व डम्फर क्रमांक एम पी 65 जी ए 3622 का चालक राजू सिह गोड पिता हीरा सिह गोड उम्र 37 साल निवासी बोडिहा थाना चचाई का होना बताये वाहन में लोड मुरूम का टी.पी.चाहा गया तो नही होना बताये। दोनो डम्फरो की कीमत मय मुरूम के 14 लाख 8 हजार रूपये जप्ती की गई। दोनो चालक उपरोक्त व मालिको के खिलाफ अपराध धारा 379,414.34 ता.हि व खान एवं खनिज अधिनियम के तहत धारा 4/21 कायम कर कार्यवाही किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री अखिल पटेल (भा.पु. से), अति) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ(पी) अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति,  सउनि0 महिपाल प्रजापति,सउनि0 बालेन्द्र सिहं सउनि0 हरपाल सिहं की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *