MP News: ध्वजारोहण के दौरान अचानक मंच पर धड़ाम से गिरे मंत्री आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल,यहां जानिए आखिर क्या थी वजह
रायसेन (संवाद)। 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस का 77 में सोपान के अवसर पर जहां पूरा देश आजादी की खुशियां मना रहा था देश भर में स्कूल शासकीय कार्यालय सहित अन्य तमाम जगह पर स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण किया जा रहा था वही मध्य प्रदेश के रायसेन में सरकार के मंत्री ध्वजारोहण के बाद मंच पर अचानक धड़ाम से गिर गए। आनन-फानन में मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के 77 में सोपान यानी 15 अगस्त को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी की तबीयत अचानक उस वक्त बिगड़ गई, जब वह रायसेन जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे हैं। उनके द्वारा तय समय के अनुसार समारोह में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया लेकिन उसके तुरंत बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह मंच पर धड़ाम से गिर गए।
MP News: ध्वजारोहण के दौरान अचानक मंच पर धड़ाम से गिरे मंत्री आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल,यहां जानिए आखिर क्या थी वजह
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी की स्वतंत्र दिवस समारोह के दौरान उनकी शुगर लेवल कम हो जाने से यह घटना घटी है। समारोह के दौरान मंत्री के साथ मौजूद उनकी सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा उन्हें तुरंत उठा कर एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Also Read:- Mustard Oil Price: हो गया कमाल, त्यौहारों के पहले सरसों के तेल में आई भारी गिरावट,जानें ताजा भाव