कटनी (संवाद)। जिले के ढीमरखेड़ा में एक शख्स के द्वारा खुद को देश के गृहमंत्री अमित शाह का गार्ड बात कर एसडीएम को धमकाना महंगा पड़ गया। उस फर्जी शख्स के खिलाफ एसडीएम की शिकायत पर पुलिस पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल अपने आप को फर्जी तौर पर गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट गार्ड बताने वाला शख्स रजनीश पटेल मिलिट्री में आरक्षक नायक के पद पर पदस्थ है वह काफी दिनों से जमीनी विवाद के चक्कर में उलझा हुआ था। इसके लिए वह कई बार तहसील कार्यालय के चक्कर भी काट चुका था। इस दौरान वह ढीमरखेड़ा एसडीएम के पास पहुंचा और अपनी बात बताते हुए एसडीएम से समस्या हल करने की बात कहते हुए भड़क गया और खुद को देश के गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बता SDM कर धमकाने लगा।
आर्मी आरक्षक रजनीश पटेल के कृत्य से नाराज एसडीएम के द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है इसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया है आरोपी शख्स के ऊपर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है। बताया गया कि आरोपी आठवीं आरक्षक के द्वारा अपने रिश्तेदार की जमीन को लेकर एसडीएम को धमकाते हुए उसके पक्ष में जमीनी विवाद सुलझाने धमकी दे रहा था।