अनूपपुर (संवाद)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई अनूपपुर- जैतहरी- वेंकट नगर मार्ग के 2/10 किलोमीटर में बनाई गई थी तीपान पुल का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि यह तीपान पुल का निर्माण एन. डी.बी. योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है जिसकी लंबाई 110 मीटर तथा लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है। साथ ही इस पुल के निर्माण हो जाने से अनूपपुर और शहडोल जिलों के ग्रामों को छत्तीसगढ़ राज्य से और वेंकट नगर तथा जैतहरी के ग्राम वासियो का जिला मुख्यालय से सीधा पहुंच मार्ग हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने तीपान पुल निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों से चर्चा भी की।
