झारखंड (संवाद)। झारखंड के हजारीबाग इलाके में दुनिया में पशु कहे जाने वाले की इंसानियत देख हर कोई हैरान और परेशान है। यहां एक गाय के बछड़े ने अपने मालिक की मौत पर अंतिम संस्कार के दौरान शमशान पहुंचकर खूब रोया बल्कि वह अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के साथ शव का परिक्रमा कर सत लकड़ी भी दी है। इस दौरान वह बछड़ा तब तक श्मशान में मौजूद रहा जब तक उसके मालिक का शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं हो गया। यह दृश्य देख अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने उस निसंतान व्यक्ति की मौत का बछड़े को उत्तराधिकारी मानते हुए उसे पहले नहलाया और उसके उसके द्वारा अंतिम संस्कार भी कराया गया । इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और अब उसे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
