कटनी (संवाद)। जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां में स्थानीय कांग्रेसी नेता के द्वारा अजीबोगरीब और आपत्तिजनक स्लोगन साइन बोर्ड में लिखवाया है। जिसके बाद से धर्म विशेष और भाजपा के द्वारा विरोध कर एस ऐसे नेताओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
Contents
कटनी (संवाद)। जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां में स्थानीय कांग्रेसी नेता के द्वारा अजीबोगरीब और आपत्तिजनक स्लोगन साइन बोर्ड में लिखवाया है। जिसके बाद से धर्म विशेष और भाजपा के द्वारा विरोध कर एस ऐसे नेताओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।दरअसल बीते महीने सीधी जिले में हुए पेशाब कांड का मामला थमा भी नहीं था कि अब इसे स्लोगन के तौर पर स्थानीय कांग्रेसी नेता इस्तेमाल कर रहे हैं। कटनी जिले के मझगवां में कांग्रेस के स्थानीय नेता जनपद पंचायत सदस्य राजा पटेल के द्वारा सरेआम साइन बोर्ड में स्लोगन लिखाया गया कि मूते शुक्ला-धोये चौहान यह है भाजपा की पहचान ।बता दें कि सीधी जिले में एक आदिवासी के ऊपर प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति के द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया था, जो पूरे देश में तहलका मचा दिया था। मध्य प्रदेश सरकार इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी युवक दसमथ रावत को सीएम हाउस बुलाकर उसके अपने हाथों से पैदा हुए और इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेते हुए हाथ जोड़कर क्षमा मांगा गया था।चूंकि मध्यप्रदेश में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी और उसके स्थानीय नेताओं के द्वारा मामले को एक बार फिर तूल दिया जा रहा है। जिसमें ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत मझगवां के स्थानीय कांग्रेसी नेता राजा पटेल के द्वारा खुलेआम सड़क किनारे साइन बोर्ड में यह स्लोगन लिखाया गया है। हालांकि स्लोगन लिखा है जाने के बाद ब्राह्मण समाज और करणी सेना के द्वारा स्लोगन के खिलाफ आपत्ति जताई गई है। जिसमें उन्होंने पुलिस थाने और एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसी नेता जनपद सदस्य राजा पटेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।