उत्तरप्रदेश (संवाद)। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जहां हालात बिगड़े हुए हैं। वहीं कॉलोनियो और बस्तियों में पानी घुस जाने से लोग खासा परेशान हैं। अत्यधिक बारिश से लोगों के घरों तक में पानी पहुंच रहा है इधर नगर निगम और नगर पालिकाओं की व्यवस्था से भी लोग नाराज हैं लोगों का मानना है कि समय रहते नगर पालिका ने कॉलोनियों और बस्तियों की नली सफाई नहीं की, जिससे नालियां चोक होकर पानी सड़कों में भर रहा है।
एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में देखने को मिला है जहां बारिश से नगर पालिकाओं की व्यवस्था की पोल खुल गई है नगर पालिकाओं के द्वारा समय रहते बारिश से पूर्व नालियां अच्छे तरीके से साफ नहीं कराई वहीं सड़कों पर गड्ढों को भी नहीं भरा गया है जिस कारण नालियां चोक हो रही हैं और बारिश का पानी सड़क में भरकर तालाब जैसे हो गया है। इस दौरान एक कॉलोनी के महिला वार्ड पार्षद के पति को कॉलोनी वासियों ने पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर सड़क में भरे पानी के बीच बैठा दिया। और नगर निगम और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।
वार्ड 19 की महिला पार्षद पति के साथ इस तरीके का कृत्य करते समय का वीडियो किसी ने बना लिया और अब उसे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि वार्ड के पार्षद के द्वारा चुनाव जीतने के बाद वार्ड में किसी भी प्रकार की गतिविधियां नही कराई जा रही है। वहीं वार्ड की साफ-सफाई को लेकर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वह इस तरह की हरकत करने के लिए मजबूर हो गए।