कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण, पात्र को दिलाएं योजना का लाभ

● आयुष्मान कार्ड डोर टू डोर जाकर बनाने के दिए निर्देश
मोहम्मद शकील, शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत बुढार के ग्राम केशवाही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार को पीएम आवास को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में उच्च गुणवत्तायुक्त मटेरियल होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने केशवाही में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें इसे प्राथमिकता के साथ घर घर जाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनवा चुकी महिलाओं के साथ फोटो खिंचवा कर आयुष्मान कार्ड के लाभ भी बताए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री मुद्रिका सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment