कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 27 जुलाई को कटनी जिले के दौरे पर रहेंगे। पूरे मध्यप्रदेश में सरकार के द्वारा विकास पर्व मनाया जा रहा है, जहां प्रदेश भर में विकास और निर्माण कार्यों को लेकर भूमिपूजन और लोकार्पण किए जा रहे हैं। वहीं कटनी जिले में सीएम शिवराज के दौरे को बहुत अहम माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने भी सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटा है। विकास पर्व कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज का कटनी जिले के रीठी तहसील मैं कार्यक्रम तय किया गया है।
दरअसल आगामी कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। या यह कहा जाए कि विधानसभा चुनाव से पूर्व सीएम का चुनाव में उनके विधायक और पार्टी का परफारमेंस कैसा रहेगा इसकी नब्ज टटोलने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के तमाम जिलों और क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।
कहीं भी कुछ कमी न रह जाए
किसी भी कदर सत्ता हथियाने के लिए मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार और मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश भर में विकास पर्व के बहाने और जनता को साधने की कोशिश में है कि किसी कदर सत्ता में काबिज हो सके। इसके लिए जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में लाडली बहना जैसी महत्वपूर्ण योजना संचालित की है। वही अब वह विकास पर्व के माध्यम से तमाम जिलों और प्रदेशों में पहुंचकर विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास कर रहे हैं। उनकी कोशिश यहां तक होगी कि क्षेत्रों में कहीं कुछ कमी न रह जाए जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में उनके लिए खतरा ना रहे।