हादसा: बाराती कार चम्बल नदी में गिरी, 9बारातियों की मौके पर मौत,

Editor in cheif
4 Min Read
(संवाद)। राजस्थान के कोटा में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है दूल्हे समेत नौ बारातीयों को लेकर जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिर गई। हादसे में सभी की मौत हो गई, घटना नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हुई, सूचना मिलते ही पुलिस और निगम के गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं,।
चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी बारात 
बताया जा रहा है कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के भैरव नाला की हरिजन बस्ती में जा रही थी। सभी 9 लोग एक ही कार में सवार थे , निगम के गोताखोर विष्णु सुरंगी ने बताया कि हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखा, इसके बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया, क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया है सभी शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया गया है।
कार में दूल्हे के दोस्त और कुछ रिश्तेदार थे 
मृतकों में दूल्हा अविनाश बाल्मीकि भी शामिल है, परिवार ने बताया कि कार में अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी जो आगे निकल गई। इस बस में 70 लोग सवार थे यह लोग बरवाड़ा से 2:00 बजे रवाना हुए इसके बाद सभी लोग केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके, इसके बाद बस आगे निकल गई जब बस कोटा पार कर चुकी थी तो उसमें सवार बारातियों को लगा कि कार  काफी दूर रह गई है, फिर समाज के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कार चंबल में गिर गई है, उधर मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच चुके थे हादसे पर मंत्री शांति धारीवाल ने दुख जताया साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना को दुखद बताया है।
चंबल हादसे की दर्द भरी दास्तां : एक ही दिन थी तीन बहनों की शादी, सबसे छोटी बहन के दूल्हे की कार गिरी चम्बल में, मातम में बदली खुशियां, 
चंबल नदी में कार गिरने से दूल्हे समेत नौ लोगों की मौत हो गई इस दर्दनाक हादसे ने शादी वाले दो घर परिवारों की खुशियां छीन ली चौथ का बरवाड़ा के रहने वाले अविनाश की शादी उज्जैन में होनी थी, रविवार को फेरे थे, लेकिन उससे पहले ही इतनी बड़ी अनहोनी हो गई।
दुल्हन को हादसे की नही दी गई जानकारी
उज्जैन के भैरव नाला इलाके की बाल्मीकि बस्ती में रहने वाले सुभाष के घर में तीन बेटियों की शादी का मंडप सजा था, मंगल गीत गाए जा रहे थे, तीन-तीन बारातो  के स्वागत की तैयारियां हो रही थी, कि तभी यह मनहूस खबर आई। अविनाश की शादी परिवार की छोटी बेटी से तय थी। दुल्हन के चाचा संदीप क्रोशिया और अन्य रिश्तेदार घटना की सूचना के बाद कोटा पहुंचे दूल्हे समेत बारातियों की लाशें देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा। चाचा संदीप क्रोशिया ने बताया कि अविनाश और उसकी भतीजी जया उर्फ गौरी की 6 महीने पहले सगाई हुई थी। घर में एक ही दिन एक ही मंडप में एक साथ तीन बहनों की शादी होनी थी, जया सबसे छोटी है और जुड़वा हैं बाकी दो बहनों की बारात मध्यप्रदेश के टाल और शिवपुरी से आ रही थी अब इतना बड़ा हादसा होने के बाद खुशियों के घर में मातम पसर गया, किसी को भी यकीन ही नहीं हो रहा है।
Source:dainik bhaskar
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *