मोहम्मद शकील, शहडोल/धनपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वारंटिओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश वैश्य एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय धनपुरी श्री राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19-02-2022 को स्थाई वारंटी एवं फरारी वारंटी सुरेश यादव पिता स्वर्गीय चंदू यादव उम्र 45 साल निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी को थाना धनपुरी पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उक्त वारंटी के विरुद्ध थाना धनपुरी में माननीय सत्र न्यायालय (श्री प्रद्युम्न सिंह) सत्र न्यायालय शहडोल के एस.टी.नं, 224/11 धारा 394,294,506बी. ता.हि., माननीय न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय (अर्चना नायडू बोडे) बुढार के पृ.क्र. 884/11 धारा 308,201,34 ताहि.,25/27 आर्म्स एक्ट तथा प्र.क्र. 884/11 धारा 201,202 ता.हि. मे 03 स्थाई वारंट थे जो लगभग 7 वर्ष से फरार वारंटी सुरेश यादव से पूछताछ पर पता चला कि उक्त वारंटी वर्ष 2015 मे थाना बुढार अंतर्गत ग्राम हरही सोनवर्षा का चर्चित हत्याकांड थाना बुरहार के अप.क्र. 795/15 धारा 302,450,34 ता.हि. एवं 299 जा.फौ. का आरोपी है जिसने अपने भाई के साथ मिलकर मुसर से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और दोनों भाई फरार हो गए थे तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा दोनों आरोपियों के ऊपर 10-10 हजार की इनामी घोषणा की गई थी। तत्कालीन समय में उक्त आरोपी का भाई गिरफ्तार कर लिया था परंतु उक्त आरोपी सुरेश यादव घटना वक्त से फरार हो गया था पुलिस के अथक प्रयास के बावजूद भी विगत 7 वर्षों से फरार चल रहा था उक्त केस में आरोपी के भाई को माननीय न्यायालय बुढार के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जो की सेंट्रल जेल रीवा में बंद है। आज दिनांक 19-02-2022 को उक्त फरारी वारंटी सुरेश यादव पिता स्वर्गीय चंदू यादव उम्र 45 साल निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी को थाना धनपुरी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है l उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल के साथ सउनि गुलाम हुसैन, प्र.आर. शरद प्रजापति, गजेंद्र सिंह, शंकर प्रजापति, राजेश शर्मा, चंद्रभान, शंभू सिंह, संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।