देवास (संवाद)। मध्य प्रदेश की देवास जिले से एक दिल दर्द देने वाली घटना सामने आई है जिसमें नयापुरा में स्थित एक मकान में शनिवार अल सुबह एक मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसमें चार लोगों की आज में जलकर मौत हुई है। अग्नि की घटना में मृत चार लोगों के प्रति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा दुख प्रकट किया है। वही प्रत्येक मृतकों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है
मकान में भीषण आग लगने से 4 लोगों की जलकर हुई मौत,सीएम डॉ मोहन ने दुख जताते हुए 4-4 लाख के मुआवजा का किया ऐलान
जानकारी के अनुसार मकान में लगी भीषण आग से दिनेश कारपेंटर, गायत्री कारपेंटर और उनके बच्चे इशिका और चिराग की मौत हुई है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि आज बहुत भीषण लगी थी जिसके चलते चारों की मौत हुई है सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस बल के साथ ही बीएनपी की एवं नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घर के नीचे दूध डेरी संचालित की जाती थी जिसके चलते कई सामान भी वहां पर रखा हुआ था।
मकान में भीषण आग लगने से 4 लोगों की जलकर हुई मौत,सीएम डॉ मोहन ने दुख जताते हुए 4-4 लाख के मुआवजा का किया ऐलान
आगजनी की घटना के बाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने X पर ट्वीट कर लिखा कि देवास के नयापुरा क्षेत्र में हुई हृदयविदारक अग्नि दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु अत्यंत ही दुखद व पीड़ादायक है।
मकान में भीषण आग लगने से 4 लोगों की जलकर हुई मौत,सीएम डॉ मोहन ने दुख जताते हुए 4-4 लाख के मुआवजा का किया ऐलान
दिवंगतों की पुण्यात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रत्येक मृतक के 4-4 लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपए स्वीकृत करते हुए मृतक दिनेश कारपेंटर के पिता श्री त्रिलोक चंद्र को प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।