10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के बाबू को रंगे हाथ पकड़ा, एक माह के भीतर दूसरी कार्यवाही से स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Editor in cheif
3 Min Read
कटनी (संवाद)। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में एक बाबू को लोकायुक्त ने 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिले में जहां लोकायुक्त की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है वहीं जिले के स्वास्थ्य विभाग में 1 माह के भीतर लोकायुक्त की यह दूसरी कार्यवाही से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल कटनी के स्वास्थ्य विभाग में विकलांग और पुनर्वास कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी के द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र के नवीनीकरण करने के एवज में फरियादी से रिश्वत की मांग की जा रही थी। फरियादी द्वारा उस कर्मचारी से बार-बार निवेदन करने के बाद ही वह बिना पैसे कि काम करने को तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर फरियादी ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। जिसके बाद शिकायत को सही पाते हुए लोकायुक्त ने आज सुबह उस कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Contents
कटनी (संवाद)। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में एक बाबू को लोकायुक्त ने 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिले में जहां लोकायुक्त की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है वहीं जिले के स्वास्थ्य विभाग में 1 माह के भीतर लोकायुक्त की यह दूसरी कार्यवाही से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।दरअसल कटनी के स्वास्थ्य विभाग में विकलांग और पुनर्वास कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी के द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र के नवीनीकरण करने के एवज में फरियादी से रिश्वत की मांग की जा रही थी। फरियादी द्वारा उस कर्मचारी से बार-बार निवेदन करने के बाद ही वह बिना पैसे कि काम करने को तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर फरियादी ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। जिसके बाद शिकायत को सही पाते हुए लोकायुक्त ने आज सुबह उस कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।जिले के देवगवां निवासी दिव्यांग कश्यप ने लोकायुक्त को इस बाबत शिकायत की थी कि वह दिव्यांग है और अपने विकलांग प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए 15 दिनों से चक्कर काट रहा है। विभाग का बाबू शशिकांत तिवारी के द्वारा प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के एवज में उससे 10 हजार की रिश्वत की मांग रहा है। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच उपरांत शिकायत को सही पाते हुए अपने प्लान के अनुसार दिव्यांग कश्यप को पूरे प्लान सहित उसे रिश्वत देने की बात कही। जिसके बाद आज सुबह कार्यालय में दिव्यांग कश्यप के द्वारा  विभाग बाबू शशिकांत तिवारी को रिश्वत देने के बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।बता दें कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक महीने के भीतर लोकायुक्त की यह दूसरी कार्यवाही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आए हैं। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद पूरे जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

 

जिले के देवगवां निवासी दिव्यांग कश्यप ने लोकायुक्त को इस बाबत शिकायत की थी कि वह दिव्यांग है और अपने विकलांग प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए 15 दिनों से चक्कर काट रहा है। विभाग का बाबू शशिकांत तिवारी के द्वारा प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के एवज में उससे 10 हजार की रिश्वत की मांग रहा है। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच उपरांत शिकायत को सही पाते हुए अपने प्लान के अनुसार दिव्यांग कश्यप को पूरे प्लान सहित उसे रिश्वत देने की बात कही। जिसके बाद आज सुबह कार्यालय में दिव्यांग कश्यप के द्वारा  विभाग बाबू शशिकांत तिवारी को रिश्वत देने के बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक महीने के भीतर लोकायुक्त की यह दूसरी कार्यवाही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आए हैं। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद पूरे जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *