उमरिया (संवाद)। मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ उमरिया द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव, कृषि मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। ग्रामीण कृषि विस्तार संघ अध्यक्ष एम पी दुबे ने बताया कि मध्य प्रदेश कृषि विस्तार अधिकारी संघ भोपाल के पत्र क्रमांक 502 दिनांक 3:11 2022 के संदर्भ में कहा गया है कि हरित क्रांति के अग्रदूत एवं कृषि विभाग की अंतिम कड़ी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कई वर्षों से संघर्षरत है।
सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि उनकी मांगों को सरकार ध्यान नहीं दे रही है। दस सूत्रीय मांगों में भोपाल में आयोजित साधारण सभा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिए गए अनुसार जिला अध्यक्ष महोदय के माध्यम कहा गया कि छत्तीसगढ़ कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा अपने ग्रामीण कृषि उद्यान विस्तार अधिकारियों का पे ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 28 कर दिया गया है। जबकि प्रदेश के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बरसों से बराबर वेतन मांग कि कर रहे हैं। विस्तार अधिकारी की भर्ती नियम के अनुसार बीएससी एग्रीकल्चर अनिवार्य है जो कि भारत सरकार के द्वारा डिग्री को प्रोफेशनल डिग्री का दर्जा दिया जाए प्रदेश के ग्रामीण विस्तार अधिकारी को पे ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 दिया जाए, सेवा में आने के पश्चात अनुमति प्राप्त स्नातक हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को नियुक्ति दिनांक से समय मान का लाभ दिया जाए, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को स्थाई यात्रा भत्ता ₹300 के स्थान पर ₹3000 प्रतिमाह किया जाए, सेवाकाल में तीन पदोन्नति के अवसर दिए जाएं तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की सीधी भर्ती पर प्रतिबंध लगाए जाएं और शत-प्रतिशत पद पदोन्नति में से भरे जाएं, हितग्राही मूलक योजना ऑनलाइन होने से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भूमिका हितग्राही चयन में समाप्त हो जाती है। इससे वास्तविक हितग्राहियों को लाभ से वंचित होने की आशंका बना रहता है इस स्थिति पर गंभीरता से विचार किए जाने की आवश्यकता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच प्रक्रिया तत्काल पूर्ण की जाए और आकरण प्रताड़ित हो रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लघु शक्ति दण्डों को तुरंत समाप्त किया जाए, कोरोना काल में दिवंगत हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कोरोना योद्धा घोषित कर समस्त लाभ दिलवाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए शेष रहे अनुकंपा नीतियों के प्रकरण का निराकरण आश्रित परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाए।
10 सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने सौंपा ज्ञापन इस अवसर पर आर के द्विवेदी, मोहम्मद सिद्दीकी, आरपी श्रीवास्तव, देवेंद्र को ले ,सरला सिंह, कुसुमति सिंह, रानू गुप्ता, अजय सिंह, अनिल शर्मा, जिला सचिव शेष नारायण सिंह व कृषि विस्तार वरिष्ठ अधिकारी बद्री सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।