विदिशा (संवाद)। विदिशा के इंदौरी पान भंडार के समीप एक हरिजन महिला तब हैरान रह गई जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक उसके पास पहुंच गए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने हरिजन महिला दुर्गाबाई वंशकार से पहले उसका हालचाल जाना और फिर बताया कि मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हूं यह सुनकर हरिजन महिला दुर्गाबाई वंशकार हैरान रह गई।
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 6 अगस्त को विदिशा के दौरे पर रहे हैं इस दौरान उन्होंने विदिशा रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम अमृत भारत योजना के शुभारंभ के अवसर पर वह विदिशा पहुंचे हुए थे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया है।
कार्यक्रम के पश्चात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा के मशहूर पान वाले इंदौरी पान भंडार पान खाने के लिए पहुंचे हुए थे जहां उनकी नजर पान दुकान के समीप एक छाता बना रही महिला पर पड़ी। उसके बाद सीएम शिवराज उस महिला के पास पहुंच गए पहले तो सीएम ने उस महिला का हालचाल जाना बाद में उसे बताया कि वह है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है यह सुनकर महिला हैरान रह गई। महिला जब तक कुछ समझ पाती इसके पहले ही सीएम शिवराज का प्रशासनिक दल बल वहां पहुंच गया।
हरिजन महिला दुर्गा भाई बंशकार ने सीएम के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वह अपने जीविको पार्जन के लिए छाता इत्यादि कार्यों के मरम्मत का काम करती है। सीएम ने हरिजन महिला को गले लगाते हुए तत्काल प्रशासन को उनकी स्वेच्छानुदान से 50 हजार की अनुदान सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सीएम ने हरिजन महिला से काफी देर तक बात की है। सीएम ने पूछा कि क्या उसे लाडली बहन योजना के तहत 1 हजार की राशि मिल रही है कि नहीं, तब उसने बताया कि उसे 6 सौ की राशि प्रति महीने मिल रही है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद विदिशा जिला प्रशासन और वहां के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए सीएम स्वेच्छानुदान से हरिजन महिला दुर्गाबाई वंशकार को 50 हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि प्रदान की गई है।