स्वास्थ्य मेले का आयोजन: विधायक ने कहा कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रहे

Editor in cheif
4 Min Read
स्वास्थ्य मेले का आयोजन: विधायक ने कहा कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रहे,
जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला संपन्न 
आयुष्मान कार्ड धारकों को सलाना 5 लाख रूपये तक इलाज,
Health fair organized: MLA said that
no sick person should be deprived 
medical treatment.One day health fair
concluded in district hospitalAyushman
 card holders will get treatment up to 
Rs 5 lakh annually
उमरिया (संवाद) । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला चिकित्सालय उमरिया में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेंले का आयोजन बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, धनुषधारी सिंह, राकेश शर्मा, मिथिलेश मिश्रा,  राजेन्द्र कोल, शंभूलाल खट्टर, संतोष सिंह, पंकज तिवारी, झाला नरेश, डा0 आर एन रूहेला, डा0 अनिल सिंह, डा0 छवि सिंह, बीपीएम भानू विश्वकर्मा सहित अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेंलें में साइकेटिक के डॉ0 उमेश पाठक, पिडियाट्रिक के डा0 हरिनारायण तिवारी, डा0 मनोज मौर्य , नेत्र रोग विशेषज्ञ कटनी की डा0 शैफाली गुप्ता उपस्थित रहे।  स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा से वंचित नही रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत् की परिकल्पना को साकार करनें की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान कार्ड योजना बनाई जिसके तहत पांच लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज चिन्हित अस्पतालों में किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिकों को अपना ईलाज कराने बाहर जाना पड़ता है, जिससे उनका आधा पैसा आने जाने मे व्यय हो जाता है। भारत सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में जिला मुख्यालय सहित खण्ड मुख्यालयों मे भी स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया है। मेले में हर रोग के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहकर आम जनता की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाएं उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी जन अपना पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य मेंले का लाभ उठाएं। परीक्षण उपरांत बेहतर ईलाज हेतु आवश्यकतानुसार मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। जिले में ग्राम रोजगार सहायक, सीएचओ एवं जीआरएस के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है, जिसका लाभ सभी जन उठाएं। आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना प्रारंभ की गई है। कोई भी व्यक्ति एप्प के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को कॉल करके स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए है, जहां संबंधित रोग का संबंधित परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल प्रारंभ हो गया है। इसलिए आवश्यक है कि स्वच्छता पर भी सभी जन ध्यान दें। अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं रखे। बीमार होंने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क कर अपना बेहतर ईलाज कराऐे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथिया जिन्होंने टीकाकरण एवं विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया है को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमें किशन सोनी ग्राम बड़ा गांव, चंद्रावती वर्मा ग्राम झींगा, पवन यादव ग्राम सलैया 5, रुचि सिंह राठौर ग्राम महरोई, अमृता तिवारी ग्राम महरोई शामिल है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *