सोहागपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Editor in cheif
1 Min Read
मोहम्मद शकील, शहडोल।
थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22-02-2022 को फरियादी आशीष यादव पिता देवी प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी बलपुरवा के द्वारा कथन लेख में बताया कि दिनांक 21-02-2022 को जमुई हैलीपैड में आरोपियों 01. करण यादव निवासी सलैहा एवं 02. रवि यादव निवासी हरदी एवं दो अन्य व्यक्तियों के द्वारा गाली-गलौज कर कट्टा के बट से एवं चाकू से जान से मारने की नियत से हमला किया गया !  जिस पर थाना सोहागपुर में चारों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर करन यादव एवं रवि यादव को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया ! दो आरोपियों की तलाश जारी है !उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक योगेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में सउनि० रामराज पांडेय एवं बालकरण प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही !
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *