उमरिया (संवाद)। जिले के बिरसिंहपुर पाली में 19 फरवरी को सेना के एक जवान के साथ लूटपाट और चाकू से हमला मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने तीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।पुलिस को घटना से जुड़े संदेहियों का एक सीसीटीवी भी हासिल हुआ है जिसमे घटना के बाद संदेही आराम से जाते हुए दिखाई दे रहे है,पुलिस को यह सीसीटीवी घटना स्थल के नजदीक एक दुकान के बाहर लगे कैमरे से मिला है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने सरगर्मी से तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक सफलता नही मिल पाई है।
हम आपको बता दे कि सीधी जिले का रहने वाला सेना का जवान सुनील यादव असम में तैनात है और किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने उत्कल एक्सप्रेस से बिरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन में उतरा था जंहा से उसे नौरोजाबाद जाना था लेकिन इसके पहले कुछ अज्ञात बदमाश उसके पीछे लग गये और मौका मिलते ही जवान के साथ लूटपाट शुरू कर दी और विरोध करने पर चाकुओं से हमला कर दिए और घायल कर फरार हो गये थे, मामले की तफ्तीश पाली पुलिस कर रही है, फिलहाल आरोपियों को पकड़ने में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।