सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया अज्ञात चोर,चोरी हुए लगभग डेढ़ लाख के आभूषण सहित चोर गिरफ्तार

Editor in cheif
3 Min Read
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़।
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त खरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, एसडीओपी  प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ पुलिस को अपराध क्रमांक-235/2022 धारा-457,380 भादवि में आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिस पर कार्यवाही की गई।
31 अक्टूबर को फरियादी अरविन्द साहू निवासी ग्राम गोर द्वारा थाना पर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक- 30-31.10.2022 के दरम्यानी रात्रि में उसके घर में किसी अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना मोहनगढ़ में अपराध क्रमांक-235/2022 धारा 457.380 भादवि0 का कायम कर विवेचना की गई।
इस दौरान विवेचना फरियादी के घर का सीसीटीव्ही फुटेज निकलवाया गया। जिसमें एक संदेही की हुलिया दिखाई दे रही है। फुटेज के आधार पर आस पास के गांव में संदेही का फोटो विडियो फुटेज दिखाकर पतासाजी की गई। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम गोलू उर्फ मोहन लोधी निवासी लखेपुर का है। जिसका हलिया फुटेज के संदेही से मिल रही है।
उक्त सूचना की तस्दीक की गई संदेही को लखेपुर मालपीथा के पास से पकड़ कर पूंछतांछ की गई जिसने शुरूआत में चोरी के संबंध मे आना कानी की पुलिस द्वारा के द्वारा सख्ती से पूंछतांछ करने पर संदेही गोलू उर्फ मोहन लोधी पिता काशीराम लोधी उम्र 26 साल निवासी लखेपुर द्वारा मिन्टू साहू निवासी गोर के घर में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये सोने चांदी के जेवरात अपने घर में छिपाकर रखना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी से उसके घर के पीछे वाले भूसा वाली पोर से भूसा के अन्दर से सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये। जिसमें एक सोने का मंगल सूत्र कीमती 40,000 रू. एक सोने की चैन 40,000 रू., एक सोने का हार 15,000 रू., एक सोने की अंगूठी 10,000 रू. एक जोडी सोने की कान की वाली 5,000 रू., एक जोड चांदी की करधोनी कीमती 15000 रू., एक जोड चांदी की पायले कीमती 10,000 रू., मिलने पर समक्ष गवाहान के जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 नसीर फारूकी थाना प्रभारी मोहनगढ़, प्र. आर. 533 सनिल शर्मा, प्र. आर. 615 चन्द्रकान्त पाण्डेय, आर. 476 सत्येन्द्र राजपूत, आर. 526 सुनील जाटव, आर) चालक 514 यशवंत यादव, आर 641 जितेन्द्र जाटव, आर. 458 बिष्णु तिवारी एवं सायवर सेल प्रभारी उनि मयंक नगायच, प्र.आर. रहमान खान की सराहनीय भूमिका रही।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *