सीएम शिवराज ने धर्मसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश,इधर बारिश के दौरान भी सीएम ने भीगते हुए किया निरीक्षण

Editor in cheif
2 Min Read
उज्जैन (संवाद)। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन प्रवास के दौरान आज दशहरा पर्व 5 अक्टूबर को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा-अर्चना एवं भगवान श्री महाकाल की पालकी को नगर भ्रमण पर रवाना करने के बाद 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के धर्मसभा स्थल का निरीक्षण किया। धर्मसभा स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस बीच लगातार बारिश होती रही जिसमे सीएम शिवराज बारिश में भीगकर निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जयिनी तीनों लोक से न्यारी है। महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर शिव लीलाएं होंगी। उन्होंने जनता जनार्दन से अनुरोध किया है कि वे सब धर्मसभा स्थल पर पधारें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनायें। सभी जनता जनार्दन महाकाल लोक का आनन्द लें। शहर एवं बाहर से मन्दिरों को सजायें, पूजा-अर्चना कर आरती करें, भजन करें और महाकाल लोक से सभी व्यक्ति जुड़ें।
निरीक्षण के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह, वित्त एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, पूर्व सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री राजेन्द्र भारती, श्री विशाल राजौरिया, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *