सीएम शिवराज ने दो अधिकारियों को मंच से किया सस्पेंड, कहा अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को देंगे शाबासी,लापरवाहों पर होगी कार्यवाही

Contents
एमपी (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आक्रामक रुख को देखते हुए पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है जहां शिवराज लगातार जिलों के दौरे पर हैं। वहीं कई जिलों में अचानक बिना किसी की जानकारी में भी वह पहुंचकर वास्तविक हालातों का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आयोजित जन सेवा शिविर में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने आमजनता से शिकायत मिलने और लापरवाही बरतने पर जिले के सीएमएचओ और बिछुआ के सीएमओ को मंच से ही तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।बीते कुछ महीनों से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आक्रामक रुख में दिखाई दे रहे हैं। उनके द्वारा उनकी सरकार के बीते वर्षों में पूरे प्रदेश के लिए चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत जानने सीएम शिवराज अचानक ही प्रदेश के किसी भी जगह पहुंच जाते हैं और वहां की वास्तविक स्थिति और हकीकत का पता लगाते हैं। इस दौरान वह आम जनता से भी उनको मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी लेते हैं। इस बीच सीएम के सामने किसी भी शिकायत या योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध बगैर किसी देर किए वह तत्काल कार्यवाही करते हैं। इसके अलावा बीते समय की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भी लोगों को लाभ देने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। सीएम शिवराज भी शिविरों में पहुंचकर वस्तुस्थिति और हकीकत की जानकारी लेते हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बीते माह से अब तक एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड करने की घोषणा की जाती रही है। इस बीच जहां सीएम की आक्रामक कार्यवाही से प्रदेश के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं आम जनता के बीच सीएम के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। निश्चित रूप से सीएम की इस कार्यवाही से आम जनता को मिलने वाले उनके हक और पूरे प्रदेश में चलाई जा रही विकास कार्यों में भी गति मिलेगी। इतना ही नहीं लापरवाह और गड़बड़ी करने करने वाले अधिकारियों में भी व्यापक सुधार हो रहा है।
Leave a comment