जबलपुर (संवाद)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का जबलपुर पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया। श्री गडकरी का सुबह लगभग 11:30 बजे नागपुर से विशेष विमान द्वारा जबलपुर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका डुमना विमानतल पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।
सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विमानतल पर किया स्वागत,डुमना विमानतल से मण्डला हुये रवाना

इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमति सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमति नन्दिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील कुमार तिवारी इंदु, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष बरकड़े, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, पूर्व महापौर श्रीमति स्वाति गोडबोले एवं श्री सदानन्द गोडबोले, श्री सुभाष तिवारी रानू, श्री जी एस ठाकुर, श्री राजेश मिश्रा, श्री कैलाश साहू भी इस अवसर पर डुमना विमानतल पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया।
Leave a comment