सीएम शिवराज का सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन का तोहफा,बढ़ाया महंगाई भत्ता

Editor in cheif
2 Min Read
उज्जैन (संवाद)। सावन के पवित्र माह के तीसरे सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी भाई-बहनों को रक्षाबंधन में तोहफा देने की योजना बनाई जिसमे न सिर्फ उन शासकीय सेवको का ध्यान रखा है बल्कि उनको मिलने वाला महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है।

 

 मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने आज पवित्र माह सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ महाकाल महाराज को प्रणाम करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश एवं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना की है। सीएम शिवराज ने शासकीय सेवको के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको मिलने वाले महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है। उन्होंने राजकीय हवाई अड्डे से मीडिया के माध्यम से जारी बयान में कहा कि प्रदेश के शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो वर्तमान में 31 प्रतिशत है, उसे 3 प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जा रहा है। अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केन्द्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर हो जायेगा। सीएम द्वारा बढ़ाया हुआ महंगाई भत्ता अगस्त माह के वेतन से सितम्बर माह में देय होगा। 
सीएम शिवराज ने कहा कि इस निर्णय से राज्य शासन पर 625 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ जाएगा। प्रदेश के साढ़े सात लाख शासकीय भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा  जो उनके हितों को ध्यान में रखकर उनकी बेहतरी के लिए दिया जा रहा है।
Photo source: google
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *