New Delhi (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है इस दौरान मध्य प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे। सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी रहे मौजूद
दरअसल भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर राज्यों में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश प्रभारी को नई दिल्ली बुलाया गया था जहां गुरुवार की रात्रि भोज का आयोजन किया गया था जहां सभी बड़े नेता भोज में शामिल हुए है। मध्य प्रदेश से भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित दोनों उपमुख्यमंत्री राजन शुक्ला और जगदीश देवड़ा भोज में शामिल हुए हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी रहे मौजूद
इसके अलावा मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नाम की चर्चा की जानी है। गुरुवार शाम नई दिल्ली गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने रात दिल्ली में ही गुजारी है। इसके बाद आज शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री से मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा की जा रही है। संभवतः 23 दिसंबर को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं।