सिहोरा के युवक व सागर की महिला गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार, माधवनगर पुलिस की बड़ी सफलता

0
362
85 हजार रूपए कीमती सवा नौ किलो गांजा बरामद
हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। माधवनगर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सिहोरा निवासी दो युवक व सागर निवासी एक महिला को प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। युवकों से 45 हजार रूपए कीमती सवा पांच किलो जबकि महिला से 40 हजार रूपए कीमती 4 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंध में माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जबलपुर मुख्य मार्ग पर अशोक नर्सरी के पास दो युवकों के संदिग्धावस्था में खड़े होने की जानकारी मुखबिरों से मिली।
जिसके बाद सूचना की तस्दीक के लिए उपनिरीक्षक पंकज शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो जबलपुर जिले के सिहोरा थाना अंतर्गत सैय्यद बाबा की गिटोरिया पानी टंकी के पास वार्ड क्रमांक 4 निवासी 45 वर्षीय अशोक पिता रामप्रसाद रजक व गढिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 1 निवासी 42 वर्षीय तीरथ पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों गांजा की डिलेवरी देने मौके पर खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। दोनों के पास से 45 हजार रूपए कीमती 5 किलो 260 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसीप्रकार दूसरी कार्रवाई एसीसी में विश्वकर्मा खदान के पास की गई। जहां सागर जिले की खुरई तहसील के अंतर्गत ग्राम तलापर निवासी 44 वर्षीय मीना पति जगदीश राय को 40 हजार रूपए कीमती 4 किलो प्रतिबंधित गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार दो अलग-अलग कार्रवाई में दो युवकों और एक महिला के कब्जे से 85 हजार रूपए कीमती 9 किलो 260 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों मामलों में आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है।
इनकी रही भूमिका

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में गांजा तस्करों को पकड़ने में माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक पंकज शुक्ला, एम एल करण, नवीन नामदेव, उदयभान मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक उमा नारायण गर्ग, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर बागरी, आरक्षक वीरेन्द्र दहायत, अविनाश चौहान, प्रशांत विश्वकर्मा, महिला आरक्षक राधिका शुक्ला व नीलम केशरवानी की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here