मोहम्मद शकील शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो मासूमों की पानी मे डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक सिंहपुर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले में घर के पास परिजनों के द्वारा नहाने के लिए बनाए गए गड्ढे में दो मासूम खेलते वक्त गिर गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है । जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना चौधरी मोहल्ले की है घर के पास परिजनों ने नहाने के लिए गड्ढा खोद रखा था। आज रविवार की दोपहर खेलते-खेलते दीपक चौधरी पिता चिंता चौधरी उम्र ढाई साल एवं प्रिंस चौधरी पिता पिंटू चौधरी खेलते समय गड्ढे में जा गिरे जिससे दोनों की पानी मे डूबने से मौत हो गई है।
घटना की खबर लगते ही गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को दी गई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों मासूम चचेरे भाई थे।