सावित्री की हत्या के अज्ञात आरोपी पर तीस हजार का इनाम, एडीजी डीसी सागर ने की घोषणा, आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम का लगातार प्रयास

Contents
उमरिया (संवाद)। जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत घघड़ार के जंगल में हुई हत्या के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने तीस हजार (30,000) के इनाम की घोषणा की है।उधर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में गठित एसआईटी टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों के पकड़ने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्वयं एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा भी मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।उन्होंने स्वयं गठित एसआईटी टीम प्रभारी एसडीओपी जितेंद्र जाट, कोतवाली प्रभारी सुंदरेष सिंह मरावी, महिला थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी, चौकी प्रभारी सिविल लाइन सरिता ठाकुर सहित मृतिका के परिजनों के साथ आज 7 मार्च को पुनः घटनास्थल पर जाकर बारीकी और सभी पहलुओं की जांच की गई। इसके अलावा परिजनों से एक बार फिर संदेहीयों के बारे में पूछताछ कर उन सभी बिंदुओं पर पुनः टीम के द्वारा निरीक्षण कर जांच की गई। वही एसआईटी की टीम द्वारा आरोपियों को जल्द पकड़ने और उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के गांवों, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, गली चौराहों में हत्या के अज्ञात आरोपी पर इनाम की घोषणा का पम्पलेट चस्पा कराया गया।इसके अलावा एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि हत्या का आरोपी कितना भी शातिर हो बच नहीं पाएगा, वही घघड़ार हाई स्कूल पहुंचे एसपी ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को पढ़ाई करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। बता दें कि बीते 9 नवंबर 2021 को जिले के मुड़गुड़ी गांव निवासी सावित्री यादव पति शंभू यादव अपना इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमोखर से वापस लौटते समय खैरा और घघड़ार के जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी परंतु अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
Leave a comment