प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़।
जिले के थाना लिधौरा, जतारा लिधौरा मार्ग पर भैंस बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई जिससे 8 वर्षीय प्रिंस की मौत हो गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी लिधौरा संतोष चौरसिया ने बताया की रामकिशोर पाल निवासी साह थाना जतारा अपने भांजे को ग्राम खाकरोन थाना मोहनगढ़ से मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा था कि लिधौरा थाना अंतर्गत ग्राम ईशौन के पास सड़क पर भैंस आ जाने के कारण उसको बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बालक प्रिंस पाल की सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। 100 डायल पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।