उमरिया (संवाद)। जिले की महत्वपूर्ण और जिला मुख्यालय उमरिया की नगर पालिका परिषद में नए सीएमओ की पदस्थापना की गई है। इसके पहले कुछ महीनों से यहां पर किसी भी सीएमओ की पदस्थापना नहीं थी और यहां पर प्रभारी सीएमओ नियुक्त किए गए थे।
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेश में सीएमओ श्रीमती ज्योति सिंह की पदस्थापना उमरिया नगरपालिका के लिए की गई है। इसके पहले वे नगरपालिका अनूपपुर में सीएमओ के पद पर पदस्थ रही हैं। जिन्हें अनूपपुर से स्थानांतरित कर सीएमओ नगर पालिका परिषद उमरियाके लिए स्थानांतरित की गई हैं।