श्रमिक दिवस पर मज़दूरों का किया सम्मान,इधर जिले में भीषण जल संकट से अधिकारी सकते में,

Editor in cheif
3 Min Read
In view of the severe water crisis in the district, District Collector Priyank Mishra is taking care of the front, while his entire administrative staff is also constantly monitoring the situation. There is a severe devastation of drinking water in various wards of Katni Municipal Corporation as well as in rural areas.
On the occasion of Labor Day, on the occasion of May 1, workers who made their invaluable contribution in the development of the country, always remained anonymous, facing big challenges, those who built big dams, bridges, skyscrapers in the country, tore the earth and get minerals out. Honored by Youth Congress.
हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। जिले में भीषण जलसंकट को देखते हुए जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्रा मोर्चा सम्हाले हुए है वहीं उनका पूरा प्रशासनिक अमला भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।कटनी नगर पालिक निगम के विभिन्न वार्डो के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल की भीषण तबाही है। किसी कदर प्रशासन टेंकरो से पानी उपलब्ध करा रहा है।बीते दिनों बहोरीबंद तहसील अंतर्गत ग्राम बाकल में कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने रात्रिकालीन चौपाल का आयोजन कर बाकल और आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए थे।जिसमें सबसे ज्यादा पानी की समस्या बताई गई थी।
बता दे कि बहोबन्द क्षेत्र का यह इलाका उचाई पर है और ज्यादातर इलाका पथरीला होने के कारण गर्मी के शुरुआत दौर से ही पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है। कुएं,तालाब और नलकूप सूख जाते है। लोंगो की परेशानी से अवगत होने के बाद कलेक्टर ने पानी की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिये है जिसके बाद इलाके की एसडीएम लगातार भृमण कर किसी भी परेशानी को दूर करने प्रयास किये जा रहे हैं।
वहीं 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हमेश गुमनाम रहकर बड़ी बड़ी चुनोतियाँ का सामना कर देश मे बड़े-बड़े डेम,पुल,गगनचुंबी इमारतों का निर्माण करने वाले,धरती फाड़ कर खनिज निकलने वाले मेहनतकश श्रमिकों का सम्मान युवा कांग्रेस ने किया है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशु मिश्रा अंशू द्वारा मिठाइयाँ,गमछे,मोती-माला,एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
मनु दीक्षित एवं अंशू मिश्रा ने बताया की देश भर में श्रमिकों का योगदान अमूल्य है,देश में आए कारों संकटकाल में मोदी सरकार ने इनहि मज़दूरों को कई किलोमीटर पैदल चलने छोड़ दिया था,तब कांग्रेस के देश भर में नताओं एवं समाजसेवियों ने आगे आकर इनकी मदत की थी,कांग्रेस हमेशा से मज़दूर गरीब किसान की होतचिंतक रही है।इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा पीसीसी मेम्बर आनंद पटेल,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रौनक़ खंडेलवाल,समजसेवी राजेंद्र सिंह बघेल,मुड़वारा एनएसयूआइ अध्यक्ष शुभम मिश्रा,कालेज अध्यक्ष अजय खतीक,उपाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी,अर्जित खरे,राहुल यादव,आकाश पटेल,उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *