“शिकवा नही किसी से किसी से गिला नही”,फेसबुक पर पोस्ट लिख भाजपा के पूर्व पार्षद ने परिवार सहित खाया जहर,4 की मौत

Contents
विदिशा (संवाद)। जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक दम्पत्ति ने पत्नी और 2 बेटो सहित जहर खाकर आत्म हत्या कर ली है।घटना की जानकारी इलाके में एक आग की तरह फैल गईं।जिसने भी घटना सुनी है स्तब्ध है।पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया लेकिन चारो की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक भाजपा के पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा ने पत्नी और दो बेटों सहित खाया जहर खाकर आत्म हत्या कर ली है। जिनमे पत्नी और 2 बेटो सहित 4 लोंगों की मौत होना बताया गया है।घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा पत्नी और बेटे की गंभीर बीमारी से काफी समय से परेशान था।जहर खाने के दो घंटे पहले उसने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट डाली थी जिसमे लिखा था “शिकवा नही किसी से,किसी से गिला नही, भाग्य में नही था हमको मिला नही”। फेसबुक यह लिखकर उसने पत्नी और 2 बेटो सहित जहर खा लिया।स्थानीय लोंगो और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
Leave a comment