शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी,कलेक्टर ने जारी की नोटिस

0
141
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़।
जिले में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं तथा इस संबंध में उन्हें अपना उत्तर 24 घण्टे में समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। तदनुसार मा.शि.शा.मा.शा. नजरबाग श्री सुनील कुमार गुप्ता, मा.शि.शा.कन्या. उमावि. खरगापुर श्रीमती नीतू गुप्ता, प्रधानाध्यापक शा0मा.शा. नजरबाग श्री एमएल अहिरवार, प्राचार्य शा.हाई स्कूल शिशु मंदिर श्रीमती नीलिमा चौहान तथा मा.शि.शा.पू.मा.वि. नजरबाग श्रीमती चन्दा उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। साथ ही इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसी वर्मा तथा क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री शंभूदयाल अहिरवार के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सागर संभागायुक्त के पास प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।
गौरतलब है कि आयुक्त, लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में 66वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 19 सितम्बर से 21 सितम्बर 2022 तक टीकमगढ मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है, जिसमें संभाग के सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना सहित टीकमगढ़ जिले के 750 छात्र एवं 500 छात्राओं के लिये रहने, खानें, पेयजल आदि की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा करायी जाना थी। जिला शिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ द्वारा बालिका आवास, पेयजल एवं मेस व्यवस्था हेतु सुचारू रूप से संपादित करने हेतु संबंधित शिक्षकों को दायित्व सौपा गया था जिसमें संबंधितों द्वारा घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई। अतः संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here