शातिर चोरों से 26 लाख की 28 मोटर साइकिल जप्त,पुलिस टीम ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

Editor in cheif
3 Min Read
कटनी (संवाद)। सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कटनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें 3 आरोपियों से 28 नग मोटरसाइकिल 25 लाख 80 हजार की बरामद की गई है। आरोपियों के द्वारा बाइक चुराकर नम्बर प्लेट बदलकर व इंजन एवं चेचिस नम्बर की पहचान मिटाकर अलग अलग जिलों में बेचते थे। लगातार हो रही चोरियों के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के द्वारा गठित टीम जिसमे थाना कुठला पुलिस और सायबर सेल को मिली बडी सफलता मिली है।
जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों से चिंतित जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया व नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शहर में मोटर सायकल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व वाहन चोरो की पतासाजी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला व सायबर सेल की टीम गठित कर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने तथा आरोपियो की धरपकड करने आदेशित किया गया ।
जिसके बाद थाना प्रभारी कुठला रोहित डोंगरे एवं सायबर सेल टीम संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर अलग – अलग क्षेत्रो में मुखबिर मामूर किये गये एवं संभावित स्थानो की सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति गाडी बेचने के लिए ग्राहक ढूढ रहा है। तब फौरन पुलिस टीम ने दबिश देकर संदेही सुनील साकेत पिता गणेश साकेत 33 वर्ष निवासी बहियारी थाना हनुमना जिला रीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया।और साईकिल चोरी करने की वारदाते करना बताया था।
जिसके बाद पकड़े गए चोर की निशानदेही पर दो और चोरों की जानकारी पुलिस को मिली। जिस पुलिस ने फौरन उन दोनों संदेहियों को दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा पिता लल्लु लाल कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी कैलवारा कटनी एवं सोनू साहू पिता कालूराम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी प्रजापति मोहल्ला कटनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू किया तो सभी आरोपियों ने शहर के विभिन्न स्थानों में मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी करना अपराध स्वीकार किया । आरोपीगणो की गिरफ्तारी कर कुल 28 मोटर सायकल जिला रीवा, सीधी, कटनी से से बरामद की गई।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *