शहर में लगातर वाहन चोरी कर रहे आरोपी गिरफतार,8 वाहन भी जप्त

Editor in cheif
2 Min Read
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़।
शहर में लगातार हो रही बाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम जी द्वारा निर्देशित एवं एसडीओपी श्री बी.डी त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में उक्त वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे, बाहन वरामदगी, आरोपी की गिरफतारी हेतु निर्देश देकर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत से वाहनों की वरामदगी तथा आरोपियों की गिरतारी हेतु कार्यवाही की गई। दिनांक 27.12.2022 को उक्त टीम के द्वारा आरोपी अमित यादव पिता किशन यादव व एक नाबालिगको चोरी की मोटर साइकिल बैचने कि फिराक में गिर0 किया था जिन्होने ने टीकमगढ शहर से व दूसरे राज्यो से मोटर साइकिल चुराना स्वीकार किया है।
आरोपी अमित पिता स्व किशन यादव एवं एक अन्य नाबालिक के द्वारा सातिराना तरीके से एक ही रंग एक ही माडल एक ही कंपनी की गाड़िया चुराई जाती थी जिससे आरोपी के गांव बालो या अन्य किसी को शक न हो और गाडी बेचने में आसानी हो आरोपी भीड़ भाड बाले स्थान रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सुनशान स्थान पार्क किए हुये दो पहिया वाहन सीसीटीव्ही की नजर बचाकर चोरी करता था। शातिर चोर की जुर्म से इतनी मोहब्बत थी कि एक गाड़ी पर आई लव क्राइम लिखा हुआ था
इस पूरे मामले में  मनीष कुमार थाना प्रभारी कोतवाली, उनि0 रघुराज सिंह, उनि0 मयंक नगाइच साइबर सैल, प्रधान आरक्षक सतीस शर्मा, प्र0आरक्षक राहुल पटेरिया, प्रअरा० रहमान खान साइबर सैल, आरक्षक कपिल शर्मा, आरक्षक मुकेश उपाध्याय, आरक्षक अरविंद निरंजन, नगर रक्षा समिति सदस्य सेवक अहिरवार, कादिर खान, अजय, नीरज भोड का सराहनीय योगदान रहा है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *