शहरों को 931 करोड़ से ज्यादा की राशि आवंटित, जानिए किस शहर को कितनी मिली राशि
More than 931 crores allocated to cities, know which city got how much amount
भोपाल (संवाद)। सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों (urban bodies) को 15 वें वित्त (15th Finance) आयोग की 931.50 करोड़ की राशि (Amount of 931.50 crore) का अंतरण सिंगल क्लिक (transfer single click) के माध्यम से किया।
इस अवसर पर सीएम श्री चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जो दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर हैं जिन्हें हम मिलियन प्लस शहर कहते हैं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को भी दो अनुदान जारी किए जा रहे हैं। 131 करोड़ 50 लाख रुपए का।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस राशि का प्रमुख रूप से उपयोग वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए, सिटी एक्शन प्लान के अंतर्गत करेंगे। सड़क निर्माण, वृक्षारोपण, पार्क निर्माण में भी उपयोग लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलियन प्लस शहरों में पेयजल स्वच्छता और सॉलिड वेस्ट के मैनेजमेंट के लिए भी अनुदान आज 301 करोड़ रुपए का दिया गया है। इस राशि का उपयोग रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पेयजल की गुणवत्ता के लिए सिटी एक्शन प्लान के अंतर्गत करना हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चारों शहरों के मित्रों से मेरा आग्रह है। निश्चित समय सीमा में वांछित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए इस राशि का व्यय पारदर्शिता के साथ पूरा करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन शहरों की आबादी दस लाख से कम है, उनको भी दो अनुदान जारी किये गये हैं। पहले ₹500 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है और अब ₹499 करोड़ की राशि जारी की गई है। इस राशि का उपयोग निकाय किसी भी विकास के काम के लिए कर सकती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दूसरी राशि का उपयोग पेयजल और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए करना है। अपने-अपने नगरों की योजना बनाकर विशेष रुप से पेयजल दूसरा ठोस अविशिष्ट प्रबंधन में करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी निकायों से मेरा कहना है इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। इसलिए सड़कों के सुधार, पार्कों के विकास के लिए इस राशि का उपयोग करें। स्वच्छता सर्वेक्षण में कोई कसर नहीं रहना चाहिए।