व्यापारियों पर कार्यवाही की तो उल्टा टांग देंगे,मंत्री के द्वारा एक अधिकारी को धमकाने का ऑडियो वायरल होने से प्रदेश में मचा भूचाल

सतना (संवाद)। जिले के अमरपाटन विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रामखेलावल पटेल के द्वारा कही गई बातों का ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में भूचाल मचा दिया है। जिसके बाद अब मंत्री रामखेलावन पटेल के द्वारा कही गई बात अब उन्हें याद नही है। हां वह ये जरूर मानते है कि उन्होंने व्यापरियों के मामले में अमरपाटन में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को समझाइस जरूर दी है।
दरअसल जिले के अमरपाटन में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा के द्वारा शहर के 2 व्यापारियों के यहां सैंपलिंग की थी। जिसके बाद व्यापारियों ने कार्यवाही नही करने के लिए उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी। अधिकारी के द्वारा रिश्वत अस्वीकार करने पर व्यापारियों के द्वारा मंत्री रामखेलावन पटेल को इसकी सूचना दी गई। जिस पर मंत्री ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मोबाइल पर धमकाते हुए कहा कि व्यापारियों और मिलावटखोरों पर कार्यवाही की तो उल्टा टांग देंगे। जिसके बाद मंत्री के द्वारा कही बात का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नही करता।
इधर व्यापारियों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी व्यापारियों से अवैध वसूली करते है।जिसे लेकर व्यापारी उनका विरोध कर रहे थे और इसकी शिकायत उन्होंने मंत्री रामखेलावन से भी की गई थी। तब मंत्री ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मोबाइल पर कहा कि व्यापारियों या मिलावटखोरों पर कार्यवाही की तो उल्टा टांग देंगे। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वह शासकीय काम से रामपुर गए हुए थे लौटते वक्त बायपास में बने गुंडा स्वामी के ढाबा में चाय पीने के लिए अपने साथी शाहिद के साथ रुक थे। चाय पीने से पहले वह ढाबा मालिक के बारे में पूंछतांछ करने लगे तभी उनमें से एक ने उन्हें ढाबा मालिक से मिलवाने अंदर ले गया।ढाबा संचालक से पूंछतांछ पर वह भड़क गया और गालियां देने लगा।इनके द्वारा मना करने पर वह मारपीट करने लगा इसके बाद ढाबा के अन्य कर्मचारियों के द्वारा भी मारपीट की गई।उसके बाद उन दोनों को वाहन में डालकर अपहरण करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
तभी प्रतापगढ़ी जड़मनिया के पास उनका वाहन कीचड़ में फंस गया उनके द्वारा गाड़ी को कीचड़ से निकालने के दौरान वह दोनो वहां से भाग खड़े हुए। कुछ दूर पर कुछ गांव वाले बैठे थे तब हमने उनसे आपबीती बताई। लोंगो के द्वारा कहे जाने पर उन्होंने डायल 100 को फोन करके बुलाया। जिसके बाद उन दोनो को डायल 100 में बैठाकर अमरपाटन थाने ले गई। तब जाकर दोनो ने पूरी घटना की मौखिक और लिखित शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने उन दोनों को थाने में 5 घंटे तक बैठाए रही लेकिन एफआईआर दर्ज नही की गई।
Photo:google
Leave a comment