प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़ (संवाद)।
जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में बीते शुक्रवार के दिन एक वृद्ध के साथ दिन दहाड़े रुपये चोरी होने मामला सामने है। जिसमे वृद्ध बैंक खाते से रुपये निकालकर अपने थैले में डालकर अपने घर जा रहा तभी रास्ते मे अज्ञात चोरों ने उनका थैला काटकर रुपये ले उड़े। जिसके बाद वृद्ध को पता चलने के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को टीकमगढ़ के ताल दरवाजा निवासी वृद्ध राजनारायण शर्मा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अपने खाते से 98 हज़ार निकालकर आ रहे थे। इसी दरमियान किसी अज्ञात चोर ने थैला काटकर उनके 80 हजार चोरी कर लिए। थैला हल्का होने पर वृद्ध को एहसास हुआ की कोई घटना घटित हो चुकी है। तब जाकर उन्होंने अपना थैला चेक किया तो उनके थैले में मात्र 18 हजार मिले। जिसके बाद वृद्ध ने इसकी सूचना टीकमगढ़ थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। वृद्ध राजनारायण शर्मा पीडब्लूडी विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी है।
बता दे कि टीकमगढ़ जिला मुख्यालय में दिन दहाड़े चोरी का यह पहला मामला नही है। इसके कुछ दिन पहले भी घटना घट चुकी है जिसमे लाखो रुपये में चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। इसके अलावा भी शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं सामने आते रहती है। शहरवासी भी लगातार बढ़ रही चोरियों से परेशान और भयभीत है।