मोहम्मद शकील,शहदोल। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम द्वारा शहडोल जिले के विकास के लिए अनेक बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शहडोल से बुढार मार्ग के बीच शहर से लगा टोल प्लाजा में एमपी 18 की गाड़ियों को टोल फ्री करवाने, नगर पालिका क्षेत्र 819 आवास हितग्राहियों को आवास प्राप्त कराने, मॉडल साइंस महाविद्यालय खोलने, भू माफियाओं के चंगुल से आम रास्तों को मुक्त कराने एवं शासकीय अभिलेखों खसरा में दर्ज कराने, शहडोल अंतर्गत खुली प्राइवेट कंपनियां जैसे रिलायंस अल्ट्राटेक और अन्य कंपनियों में शहडोल क्षेत्र के 70 प्रतिशत लोगों को रोजगार देने, शहर की बूढ़ी माता मंदिर से जय स्तंभ चौक एवं बाढ़ गंगा तिराहे से लल्लू सिंह चौक तथा अन्य जगहों की खराब सड़कों सुधार करने, एवम अन्य मुद्दे सामिल थे।
ज्ञापन देने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष विनय सिंह,जिला महामंत्री बाल्मिक द्विवेदी,जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, सोहागपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सोंधिया,जिला आईटी सेल अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला, आईटी सेल कार्यवाहक अध्यक्ष वसीम खान, गोविंद साहू,गोहपारू ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमधारी सिंह मार्को उपस्थित रहे।