विजयराघवगढ़ के रमना गॉव के पास घुसा खतरनाक मगरमच्छ,इलाके में दहशत

0
599
कटनी/विजयराघवगढ़ (संवाद)। जिले के विजयराघवगढ़ के नजदीक ग्राम रमना के गाँव मे मगरमच्छ घुस जाने से हड़कंप मचा हुआ है। पूरी रात ग्रामीण मगरमच्छ को ताकते रहे कि कहीं किसी के घर मे न घुस जाए। वन को जानकारी के बाद मौके पर पहुंचा और रात भर इंतजार करने के बाद सुबह रेस्क्यू किया गया है।
दरअसल जनपद विजयराघवगढ़ के नजदीक ग्राम रमना में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब रमना गॉव से लगे कछरा हार के रामचरण यादव के खेत में तुलसीदास और राजेश यादव सिंचाई करने खेत गए हुए थे उसी दौरान एक बड़ा और भयानक मगरमच्छ को देखा गया था जिसके बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते पूरा गॉव मौके पर पहुंच गया। चूंकि देर शाम को मगरमच्छ को देखा गया था इसलिए पूरी रात गॉव वाले वही मगरमच्छ की तकवारी करते रहे। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी और वह भी रात भर लोंगो की सुरक्षा के लिहाज से उसकी तकवारी करती रही। जिसके बाद आज सुबह जबलपुर से रेस्क्यू टीम रमना गॉव पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया गया है।
गौरतलब है कि यहां से लगे बाणसागर डेम में काफी मगरमच्छ है। बारिश के सीजन में मगरमच्छ नदी नालों से होते हुए भटककर गांव के नजदीक आ जाते है। इसके अलावा बाणसागर को जोड़ने वाली छोटी बड़ी नदी भी इसी इलाके से गुजरती है और बाणसागर का भराव भी नदियों में इस इलाके तक हो जाता है। जिससे मगरमच्छ जैसे हिंसक जल प्राणी गांव तक पहुंचते है। बहरहाल जबलपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है जिससे अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here